समझ के साथ गणित सिखाने के लिए मजेदार खेल आपके साथ साझा कर रहा हूं, बच्चे गणित में रुचि नहीं लेते, डरते हैं। गणित को मजेदार बनाने के लिए उनके साथ अलग अलग तरह की गतिविधियां व खेल करने होते है। आज की वीडियो में ऐसा ही रोचक खेल साझा किया गया है – यह खेल दो व्यक्तियों के लिए है । बीच वाले गोले में गोटी रखने से शुरुआत होगी दोनों बच्चे बारी -बारी से पासा फेंकेंगे , जिसका ज्यादा अंक आएगा उसी की पहली चाल होगी ,
पहला बच्चा पासा फेंकेंगा, जीतने अंक आएंगे वो बीच वाली गोटी को अपनी ओर बढ़ाएगा ,
फिर दूसरा पासा फेंकेगा, जीतने अंक आएंगे उतने गोले वो अपनी ओर गोटी को चलाएगा।
जिस बच्चे की तरफ गोटी बोर्ड से बाहर हो जाएगी, वही विजेता होगा।