NCERT kit का विवरण प्राथमिक कक्षाओं के लिए -कक्षा 1 व 2

  • Save

अधिगम सामग्रियों को छोटे बच्‍चों को  ध्यान में रखते हुए निम्‍नलिखित विशेषताओ के अनुरूप विकसित किया गया है :

  1. बाल सुलभ  और उपयोग करने में आसान।
  2. स्वतंत्र रूप से खेल और खोजी प्रवत्ति को बढ़ावा देना ।
  3. मुख्य  गणितीय अवधारणाओ के लिए अधिगम अनभुव प्रदान करना ।
  4. अवधारणाओ की समझ बढ़ाना तथा उन्हें सुदृढ़ करना।

एनसीईआरटी किट की सामग्री का संक्षिप्त विवरण-

क्रम संख्यानामचित्रअवधारणाविवरण
1ठोस आकीर्तियाँ2D व 3D आकीर्तियों की समझवेल्क्रो से ढकी हुई आकृतियाँ घन (4) घनाभ (2) शंकु (1) बेलन (4) डिस्क (4) गोला (1)
2टाइल्सआकीर्तियों,स्थान व पैटर्नतीन अलग-अलग आकार की 5 रं ग की टाइल्‍स वर्ग (5×3=15) वतृ (5×3=15) त्रिभुज (5×3=15) षटभुज (5×3=15)  समचतर्भुज (5×3=15)  षटाकार ट्रे (1) वर्गाकार ट्रे (1)
3स्टाम्प पात्र और स्टाम्प पैड2D व 3D आकीर्तियों की समझ, आयतन/धारिता का अनुमान व पैटर्न  त्रिआयामी खोखली आकृतियाँ और अनियमित आकृतियाँ घनभाकार (2) बेलनाकार (1) प्रिज्म (1) अनियमित आकृतियाँ (3) लकड़ी का ब्लॉक  (1) स्‍टैम्‍प पैड दो रंगो  में (1)
4खेल मुद्रास्थानीय  मान , जोड़ व घटाविभिन्‍न मूल्य  की खेल मुद्रा का सेट  1 (20 सिक्के) 2 (5 सिक्‍के) 5 (4 सिक्‍के) 10 (10 नोट) 50 (2 नोट) 100 (1 नोट)
5डोमिनो संख्या  कार्ड्संख्या ज्ञान व जोड़ तथ्य (1 से  9)कुल 54 डोमिनो सं ख्‍या कार्ड डोमिनो सं ख्‍या कार्ड आयताकार होता है। प्रत्येक डामिनो सं ख्‍या कार्ड अलग-अलग रं ग के दो वर्गाकार भागों में बँटा होता है जि सके मध्य एक रेखा होती है। प्रत्येक भाग में एक सतह पर बिंद और दूसरी  सतह पर संगत संख्या होती है ।
6संख्या कार्ड्संख्या ज्ञान, जोड़, घटा, संख्या पैटर्न1 से 50 तक की सं ख्‍याओं को दस विभिन्‍न रं गों में नियोजित कर बनाए गए का
7ब्लॉकसंख्या ज्ञान व स्थानीय मान, संक्रिया, पैटर्न, डाटा हैंडिलिंग, मापन  5 अलग-अलग रं गों में कुल 50 विछिन्‍नीय (अलग-अलग होने वाले) घनाकार ब्लाक
8पासेसंख्या ज्ञान, जोड़ व घटाकुल 4 पासे 0 से 5, 5 से 10, नियमित बिन्दु पासा प्रत्‍येक एक-एक और एक संक्रिया पासा (जोड़ एवं घटाव )
9स्थानीय मान कार्डस्थानीय मान27 कार्ड (इकाई, दहाई और सैकड़ा प्रत्येक के लिए 9) कार्ड का घमुावदार अंत उपयोग करने की दिशा के लिए डिज़ाइन किया गया है।
10घड़ीसमय व घड़ी की अवधारणा को समझनाघड़ी जिसमें घंटा  व मिनट की सुइयों को बच्चें घमुा-कर समय का निरूपण कर सकते है ।
11रस्सीमापनएक मीटर लं बी डोरी जिसके सिरों को जोड़कर कई प्रकार के खेल खेले जा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap